CRUDE OIL

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी, छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। आज क्रूड ऑयल छह महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरकर 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 67 डॉलर से नीचे फिसलकर 66.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

दरअसल, ओपेक और उसके सहयोगी देशों द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के संकेत दिए जाने के कारण कीमतों पर दबाव बना हुआ है। उत्पादन बढ़ाने को लेकर इन देशों के बीच आम सहमति बन चुकी है, जिसके तहत अप्रैल से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस और सऊदी अरब प्रतिदिन 1.38 लाख बैरल और वेनेजुएला 68 हजार बैरल अतिरिक्त उत्पादन कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य ओपेक देशों द्वारा भी उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि ओपेक और सहयोगी देश कुल मिलाकर प्रतिदिन 2.25 लाख बैरल का अतिरिक्त उत्पादन करते हैं, तो क्रूड की कीमतें 55 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं। इसका सीधा लाभ भारत जैसे देशों को मिलेगा, जो अपनी तेल आवश्यकताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं।

GOLD- SILVER, SONA- CHANDI

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख