पुणे में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जेजुरी-मोरगांव रोड पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम करीब 6:45 बजे किर्लोस्कर कंपनी के पास स्थित श्रीराम ढाबे के सामने हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढाबा मालिक सोमनाथ वायसे पिकअप वैन से फ्रिज उतार रहे थे। तभी पीछे से तेज गति में आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।

हादसे में 7 पुरुष और 1 महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल शांताई हॉस्पिटल, जेजुरी में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को जेजुरी ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. सोमनाथ रामचंद्र वायसे – तालुका पुरंदर, पुणे
  2. रामू संजीवनी यादव – तालुका पुरंदर, पुणे
  3. अजय कुमार चव्हाण – निवासी उत्तर प्रदेश
  4. अजित अशोक जाधव – कांजळे, तालुका भोर, पुणे
  5. किरण भारत राऊत – पवारवाड़ी, तालुका इंदापुर, पुणे
  6. अश्विनी संतोष एस.आर. – निवासी सोलापुर
  7. अक्षय संजय राऊत – झारगडवाड़ी, तालुका बारामती, पुणे
  8. एक अज्ञात पुरुष, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जेजुरी पुलिस स्टेशन हादसे के हर पहलू की जांच कर रहा है और कार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

यह हादसा न सिर्फ आठ परिवारों को उजाड़ गया, बल्कि सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरे पर भी एक बार फिर सवाल खड़े कर गया है।

VOTE

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 23 जून को आएंगे नतीजे

GOLD, SILVER

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की तेजी, जानें आज आपके शहर में क्या हैं रेट्स