सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ हैक

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, जो अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, सोशल मीडिया पर साइबर हमले का शिकार हो गई हैं। उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया।

श्रेया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने कई बार एक्स टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे सिर्फ ऑटो-जेनरेटेड रिस्पॉन्स ही मिला। मैं लॉग इन नहीं कर पा रही, इसलिए अकाउंट डिलीट भी नहीं कर सकती।”

सिंगर ने अपने फैंस से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, “कृपया किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात संदेश पर भरोसा करें। ये सभी स्पैम और फ़िशिंग लिंक हो सकते हैं।” श्रेया ने आश्वासन दिया कि जैसे ही उनका अकाउंट रिकवर होगा, वह फैंस को अपडेट देंगी।

गौरतलब है कि श्रेया घोषाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब तक वह हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं, जिनमें ‘डोला रे डोला’, ‘चिकनी चमेली’, ‘तेरी मेरी’ और ‘तेरे लिए’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज एनएक्सटी कॉन्क्लेव में होंगे शामिल

सुनीता आहूजा ने गोविंदा से दूरी को लेकर दिए बयान पर दी सफाई