पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने वजीरस्तान में छह आतंकियों को मार गिराया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। रमजान से पहले अंतिम शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए इस हमले में सात लोगों की मौत और 17 अन्य घायल हो गए। घटना से पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है। इस बीच, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरस्तान में अभियान चलाकर छह आतंकवादियों को मार गिराया।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई

  • उत्तरी वजीरस्तान के गुलाम खान कलाय इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की।
  • सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ फायरिंग में छह आतंकवादी मारे गए, जो एक गुफा में छिपे हुए थे।
  • उनके ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षाबलों को इस सफलता के लिए बधाई दी और मदरसा हमले की निंदा की।

आत्मघाती हमले से दहशत

  • विस्फोट अकोरा खट्टक शहर के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे की मस्जिद में हुआ।
  • हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के नेता मौलाना हामिद उल हक हक्कानी भी मारे गए।
  • मौलाना हामिद मदरसे के उप प्रशासक थे, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को मदरसे में किया जाएगा।
  • अधिकारियों ने कथित आत्मघाती हमलावर के कटे हुए सिर को बरामद कर लिया है।

राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की प्रतिक्रिया

  • राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ, विपक्ष के नेता उमर अयूब खान सहित कई राजनीतिक और धार्मिक नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की।
  • प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने इसे इस्लाम और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश करार दिया।

स्थिति पर नजर

इस आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां इलाके में जांच और सख्त निगरानी कर रही हैं। वहीं, उत्तरी वजीरस्तान में आतंकवादियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों के ऑपरेशन तेज होने की संभावना है।

ट्रंप, वेंस और जेलेंस्की में तीखी हुई नोकझोंक

प्रधानमंत्री मोदी आज एनएक्सटी कॉन्क्लेव में होंगे शामिल