ED

190 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में ईडी का बड़ा एक्शन, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 190 करोड़ रुपये की बैंक लोन धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई श्री सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ की गई है, जिन पर बैंक ऑफ बड़ौदा (पूर्व में देना बैंक) को चूना लगाने का आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और पानीपत में करीब 10 ठिकानों पर की गई। ईडी की टीम ने कंपनी के निदेशकों, प्रमोटरों, साझेदारों, ऑडिटरों और अन्य संदिग्धों से जुड़ी संपत्तियों को खंगाला। सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक से फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोन हासिल करने का शक है।

श्री सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड एक स्टील उत्पाद निर्माण कंपनी है। लेकिन अब इस कंपनी के शीर्ष अधिकारी ईडी की रडार पर हैं। अभी तक कंपनी की ओर से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईडी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर से बैंक धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सख्ती का संकेत दिया है, खासकर जब मामला करोड़ों की रकम और कई राज्यों से जुड़ा हो। जांच जारी है और जल्द ही इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम से पीएम मोदी ने दिया हरियाली का संदेश, अरावली को फिर से हरा-भरा बनाने की पहल

अब भारत में बनेगा राफेल फाइटर जेट का धड़, हैदराबाद में लगेगा हाईटेक प्लांट