नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद शहर में तीन साल बाद कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है। पिछले 24 घंटों में 55 नए कोरोना संक्रमित मिले और पहली बार कोरोना से मौत की खबर भी आई है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है।
अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के मुताबिक, दाणीलीमड़ा की एक महिला, जिसे पहले से हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की समस्या थी, 23 मई को मणिनगर के एलजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के पीछे पूरी वजह और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
इस मौत के बाद शहर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। एसवीपी अस्पताल में कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड फिर से शुरू कर दिया गया है। फिलहाल अहमदाबाद में कुल 163 एक्टिव मरीज इलाज करा रहे हैं। राज्य भर में कोरोना के 320 सक्रिय मामले दर्ज हैं।
सूरत में भी पिछले 15 दिनों में कोरोना के 22 नए मामले मिले हैं। वहीं, सिटी लाइट इलाके से 2 युवक और सगरामपुरा के 84 वर्षीय बुजुर्ग व पालनपुर के 28 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
डॉ. सुधीर पंड्या ने कहा, “नई वैरिएंट की वजह से डर होना स्वाभाविक है, लेकिन चिंता की जरूरत नहीं। अब मरीज कम दवाइयों या घरेलू उपचार से जल्दी ठीक हो रहे हैं। कोरोना ने हमें सिखाया है कि मजबूत इम्यूनिटी सबसे बड़ी ढाल है।”
डॉ. पंड्या ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई जैसी सावधानियां बरतें। कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और घर पर आराम करें।
अहमदाबाद में कोरोना की वापसी ने सभी को सतर्क कर दिया है, सावधानी ही सुरक्षा है।