नई दिल्ली। देश के सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। खास बात यह है कि चांदी ने एक बार फिर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया है, जबकि सोने की कीमतें भी नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।
सोना आज 290 से 320 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। इस उछाल के बाद देश के प्रमुख बाजारों में 24 कैरेट सोना 97,640 रुपये से लेकर 97,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,500 रुपये से 89,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 97,790 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में भी इसी तरह की तेजी बनी हुई है। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 97,640 से 97,690 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,500 से 89,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में बिक रहा है।
लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे शहरों में भी सोने के दाम ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इन बाजारों में 24 कैरेट सोना अधिकतम 97,790 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
दक्षिण भारत के बाजारों की बात करें तो बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी तेजी का रुख बरकरार है। यहां 24 कैरेट सोना 97,640 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
चांदी की बात करें तो दिल्ली में यह कीमती धातु आज एक बार फिर 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है, जो निवेशकों और व्यापारियों के लिए खासा आकर्षण बना हुआ है।
बाजार जानकारों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की मांग बढ़ने और निवेशकों की दिलचस्पी के चलते यह तेजी बनी हुई है। आगामी दिनों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
