पुंछ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पुंछ पहुंचकर हालिया पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और साफ शब्दों में ऐलान किया – “जम्मू-कश्मीर का विकास अब न रुकेगा, न थमेगा।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर हाल में प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अमित शाह ने पाकिस्तानी हमलों की तीखी निंदा करते हुए कहा, “आजादी के बाद पहली बार पुंछ पर इस तरह की कायराना हरकत हुई है, लेकिन भारतीय सेना ने नौ पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को तबाह कर दुश्मन को करारा जवाब दिया।” उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा — हर आतंकी हमले का जवाब दुगनी ताकत से दिया जाएगा।
गृहमंत्री ने 7 मई की रात को भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए “निर्णायक ऑपरेशन” का ज़िक्र करते हुए बताया कि इस अभियान में सैकड़ों आतंकी मारे गए और उनकी पूरी संरचना ध्वस्त कर दी गई। उन्होंने कहा, “हमने आतंकियों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने उसे अपने ऊपर हमला मान लिया – यही साबित करता है कि आतंकी उनके ही पाले हुए हैं।”
शाह ने हमले में शहीद हुए नागरिकों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे और पुंछ के लोगों की वीरता की सराहना की। उन्होंने बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर “ऑपरेशन सिंदूर” में उनके योगदान की प्रशंसा की, साथ ही गोलाबारी में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों का दौरा भी किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से जो विकास यात्रा शुरू हुई है, वह किसी भी उकसावे से रुकने वाली नहीं है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए शाह ने कहा, “जो भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे अब ‘कड़ी और निर्णायक’ कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।”
यह दौरा न सिर्फ पुंछ के लोगों के लिए भरोसा है, बल्कि आतंक को पनाह देने वालों के लिए कड़ा संदेश भी।