IPL 2025: RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर किया फाइनल का सफर तय

मुल्लांपुर। आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह आरसीबी का चौथा मौका है जब वह आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है, जो उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं।

फाइनल के इस बड़े मुकाम पर कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की जीत के पीछे की गहराई से बात करते हुए कहा, “हमारी रणनीति बिल्कुल स्पष्ट थी, खासकर गेंदबाजी में। हमारे तेज गेंदबाजों ने पिच की हर एक गुंजाइश का बेहतरीन फायदा उठाया। सुयश ने बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मेरी कोशिश होती है कि मैं उसे ज्यादा निर्देश न दूं ताकि उसकी ताकत बरकरार रहे।”

पाटीदार ने आरसीबी के फैंस के प्रति अपना हृदय से आभार जताया, “जहां भी हम खेलते हैं, ऐसा लगता है जैसे हम अपने ही घर पर खेल रहे हों। फैंस का प्यार और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कृपया इसी तरह हमें समर्थन देते रहें।”

टीम की पारी को संभालने वाले फिल सॉल्ट ने 56 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कहा, “पिच थोड़ी मूवमेंट कर रही थी, लेकिन ये इस सीजन की सबसे मुश्किल पिच नहीं थी। मेरा सारा ध्यान बस एक बात पर था—अर्शदीप से बचना, क्योंकि उसने लीग मैचों में मुझे दो बार आउट किया है। कोच एंडी फ्लावर ने कहा था कि ब्रेक और ये सफर हमारे लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएंगे, और अब हमें वो जरूरी मोमेंटम मिल चुका है।”

मैच के हीरो रहे लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 3 अहम विकेट लेकर पंजाब की टीम की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने कहा, “मैंने बस वही किया जो कोच ने कहा था। आज गेंदबाजी करते हुए बहुत आत्मविश्वास महसूस कर रहा था क्योंकि मेरी गूगली कोई समझ नहीं पा रहा था। हमने मैच को एक सामान्य मुकाबले की तरह लिया, और खुद पर से सेमीफाइनल जैसा दबाव हटाया।”

सुयश ने अपने खास रोल का भी खुलासा किया, “मेरे लिए टीम में बस एक ही जिम्मेदारी है — स्टंप्स पर अटैक करना।”


अब फैंस की निगाहें फाइनल की ओर टिकी हैं, जहां आरसीबी अपनी ताकत और जोश से नए इतिहास के पन्ने लिखने को तैयार है। क्या बैंगलोर इस बार ट्रॉफी लेकर घर जाएगी? समय ही बताएगा।

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत ने किया धमाका, पदक तालिका में पहुंचा नंबर दो पर!

PM MODI

काराकाट की जनसभा में गरजे पीएम मोदी: आतंकवाद और नक्सलवाद को दी दो टूक चेतावनी, कहा- अब माफी नहीं, सीधे जवाब का दौर है