नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश और बिहार को विकास की दर्जनों परियोजनाओं की सौगात देंगे। बिहार में ऊर्जा, सड़क और रेल नेटवर्क की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी दोपहर बाद कानपुर पहुंचेंगे, जहां वो शहर को मेट्रो सेवा से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री का दौरा बीते दिन सिक्किम में ‘Sikkim@50’ कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था, जहां उन्होंने विकास और प्रकृति के संतुलन पर जोर दिया। खराब मौसम के कारण कुछ परियोजनाएं वर्चुअली लॉन्च की गईं, इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार होते हुए पटना पहुंचे।
बिहार को ऊर्जा और बुनियादी ढांचे की बड़ी सौगात
पटना के काराकाट में पीएम मोदी 48,520 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें औरंगाबाद जिले की नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना (चरण-2) शामिल है, जो बिहार और पूर्वी भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी।
सड़क नेटवर्क को मजबूत करते हुए पीएम मोदी कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण, नए गंगा पुल और एलिवेटेड हाइवे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 1,330 करोड़ रुपये की लागत वाली सोननगर-मोहम्मदगंज तीसरी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
कानपुर को मिलेगा मेट्रो कनेक्शन, ऊर्जा और जल संरक्षण की परियोजनाएं भी होंगी शुरू
दोपहर 2:45 बजे पीएम मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल खंड का उद्घाटन करेंगे। 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस खंड में 14 स्टेशन होंगे, जिनमें 5 भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। यह शहर के प्रमुख इलाकों और बाज़ारों को मेट्रो से जोड़ेगा।
इसके अलावा, पीएम मोदी जीटी रोड के चौड़ीकरण और क्षेत्र में 220 केवी व 132 केवी के पावर सबस्टेशनों की नींव रखेंगे, जो यूपी की बिजली ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे।
कानपुर को ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में नया दम
प्रधानमंत्री कानपुर में 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन परियोजना और घाटमपुर थर्मल पावर की तीन इकाइयों का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं राज्य की ऊर्जा आपूर्ति में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी।
पनकी में रेलवे ओवरब्रिज और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर पीएम मोदी शहर को जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में भी आगे बढ़ाएंगे।
रक्षा गलियारा और औद्योगिक विकास को मिलेगा नया रास्ता
प्रधानमंत्री गौरिया पाली मार्ग और नरवल मोड़ से कानपुर रक्षा नोड को जोड़ने वाली सड़कों की नींव रखेंगे, जिससे डिफेंस कॉरिडोर की कनेक्टिविटी और तेज होगी।
जन कल्याण योजनाओं का भी वितरण
इस मौके पर पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना’, ‘राष्ट्रीय आजीविका मिशन’ और ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी वितरित करेंगे।
देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों को आज एकसाथ मिल रही हैं बिजली, सड़क, रेल, मेट्रो और रक्षा क्षेत्र की ऐतिहासिक सौगातें – प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से विकास की नई रफ्तार तय मानी जा रही है।