पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा के लिए शाम 4:30 बजे पटना पहुंचे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अन्य भाजपा नेता उनका जोरदार स्वागत करने एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नींव रखी। इसके साथ ही कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी।
इसके बाद एयरपोर्ट से भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक एक भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। तिरंगा और भाजपा के झंडों से सजी सड़कों पर ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। रोड शो आयकर गोलंबर तक पहुंचा, जहां से प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के नेताओं के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक की। इसके बाद वे पटना स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे पटना लौटकर दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पटना की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े हुए हैं, जो उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए हैं। यह दौरा बिहार के राजनीतिक और विकास के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।