प्रधानमंत्री ने बंगाल को दी गैस परियोजना की सौगात, कहा – “देश के भविष्य की नींव है बंगाल का विकास”

अलीपुरद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लिए एक महत्वाकांक्षी सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की नींव रखी। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना से न केवल 2.5 लाख घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पहुंचेगी, बल्कि 100 से ज्यादा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों को भी ऊर्जा समाधान मिलेगा।

इस परियोजना के तहत 19 नए CNG स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में वाहनों के लिए पर्यावरण अनुकूल ईंधन की पहुंच आसान होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।

अपने संबोधन में उन्होंने बंगाल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “बंगाल का विकास भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। आज हम उस नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ रहे हैं।” उन्होंने इस परियोजना को सिर्फ एक पाइपलाइन नहीं, बल्कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक सीधे पहुंचाने की कोशिश बताया।

प्रधानमंत्री ने अलीपुरद्वार की सांस्कृतिक विरासत का भी उल्लेख किया और कहा कि इस ऐतिहासिक व समृद्ध भूमि पर गैस परियोजना की शुरुआत से क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी और तेज़ गति से विकास संभव होगा।

यह परियोजना ‘साफ ऊर्जा, सशक्त बंगाल’ की ओर एक और ठोस कदम मानी जा रही है।

“PoK एक दिन भारत का हिस्सा जरूर बनेगा” – राजनाथ सिंह का दमदार ऐलान

स्वर्णिम सिक्किम: राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर जारी हुआ 50 रुपये का चांदी का सिक्का और स्मारक डाक टिकट