ARREST, JAIL

पाकिस्तान के लिए जासूसी करता युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया से भेजता था खुफिया जानकारी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देहरा क्षेत्र से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुखाहर गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक भारद्वाज के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद उसे हिरासत से गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि अभिषेक के मोबाइल से कुछ बेहद संवेदनशील दस्तावेज और तस्वीरें बरामद की गई हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद की गई, जिसके तहत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने कबूल किया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान को सूचनाएं भेजता था।

एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इस मामले की जानकारी राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है, ताकि जांच को और विस्तार दिया जा सके।

हिमाचल में इस तरह की जासूसी गतिविधि का सामने आना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।

थाईलैंड ओपन में धमाका! तमन्ना, प्रिया और दीपक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ARMY

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकी जिंदा दबोचे, भारी मात्रा में हथियार बरामद