आगरा। भारत और मंगोलिया के बीच रक्षा सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक अहम पहल देखने को मिली, जब मंगोलियाई सेना का 19 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड के दौरे पर पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल ओन्ट्सगोइबयार लखमजी कर रहे थे।
प्रतिनिधिमंडल ने आगरा स्थित इस प्रतिष्ठित एयरबोर्न ब्रिगेड के युद्ध कौशल, प्रशिक्षण तकनीक और परिचालन क्षमताओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। भारतीय सैनिकों की दक्षता और पेशेवर अंदाज़ ने मेहमानों को खासा प्रभावित किया।
भारतीय सेना की मध्य कमान के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल सूर्यकमांड आईए ने पोस्ट कर इस दौरे की जानकारी साझा की। पोस्ट में कहा गया, “मंगोलियाई सेना के प्रतिनिधिमंडल ने शत्रुजीत ब्रिगेड का दौरा कर एयरबोर्न सैनिकों की कार्यप्रणाली और युद्धक कौशल का अनुभव लिया। यह भारत-मंगोलिया रक्षा संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।”
यह दौरा न केवल दोनों देशों के बीच सैन्य रिश्तों को गहराई देगा, बल्कि आपसी समझ और सामरिक समन्वय को भी नई दिशा देगा।