junior, women, hockey, team

फोर नेशंस टूर्नामेंट में जूनियर महिला हॉकी टीम का धमाका! अर्जेंटीना को शूटआउट में 2-0 से हराकर दर्ज की तीसरी जीत

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के घर रोसारियो में चल रहे फोर नेशंस टूर्नामेंट में धांसू प्रदर्शन करते हुए मेज़बान टीम को शूटआउट में 2-0 से मात दे दी। इस रोमांचक मुकाबले का नियमित समय 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था। भारत की कनिका ने 44वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को वापसी का मौका दिया, वहीं शूटआउट में लालरिनपुई और लालथनतलुआंगी ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।

अर्जेंटीना ने किया जोरदार शुरूआत, भारत ने तीसरे क्वार्टर में बराबरी की वापसी

मैच की शुरुआत में अर्जेंटीना ने दबदबा बनाया और 10वें मिनट में मिलाग्रोस डेल वैले ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और तीसरे क्वार्टर में कनिका के शानदार गोल से स्कोर 1-1 कर दिया, जिससे मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक हो गया।

कप्तान निधि बनीं जीत की शेरनी, शूटआउट में किया चार चौकस बचाव

जब मैच शूटआउट तक गया, तब कप्तान और गोलकीपर निधि ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने अर्जेंटीना की चार कोशिशों को रोककर टीम को जीत की राह पर रखा। वहीं, लालरिनपुई और लालथनतलुआंगी ने अपने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए गोल कर टीम को जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने मजबूती से बनाई अपनी स्थिति, अगला मुकाबला 30 मई को चिली से

इस शानदार जीत के साथ भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। अब टीम 30 मई को चिली के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी, जहां इस जोश को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी।

नॉर्वे शतरंज 2025: राउंड 2 के बाद नाकामुरा और अर्जुन एरिगैसी ने छा लिया, टॉप पर बनी जोड़ी

भारत दौरे पर मंगोलियाई सेना, शत्रुजीत ब्रिगेड की युद्धक क्षमताओं से हुई रूबरू