नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक से पहले यूरोपीय संघ के नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
बैठक में भाग लेने पहुंचीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर करने को सौभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “भारत और यूरोप के बीच संबंध केवल आर्थिक और कूटनीतिक दायरे तक सीमित नहीं हैं, बल्कि संस्कृति, खेल, कला और साहित्य के प्रति साझा प्रेम हमें एक मजबूत साझेदारी से जोड़ता है।”
वॉन डेर लेयेन ने यह भी कहा कि भारतीय और यूरोपीय छात्र, शिक्षाविद और कंपनियां एक साथ मिलकर काम कर रही हैं, जिससे यह संबंध और अधिक गहरा हो रहा है। उन्होंने रणनीतिक साझेदारी के तीसरे दशक की शुरुआत को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाला समय इस सहयोग को और व्यापक बनाएगा।
इस बीच, विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ दूसरी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक में शामिल हो रहा हूं। बैठक में डिजिटल साझेदारी, स्वच्छ और हरित ऊर्जा पहल, व्यापार, निवेश और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं पर हुई प्रगति पर चर्चा होगी। उम्मीद है कि यह वार्ता नए आर्थिक, व्यापार और तकनीकी संबंधों में तब्दील होगी।”