ARMY

झारखंड के इचाबार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, जे-जेडीएमपी सुप्रीमो सहित दो नक्सली ढेर

लातेहार। झारखंड के लातेहार-लोहरदगा जिले की सीमा पर इचाबार जंगल में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और जे-जेडीएमपी (झारखंड जन्म मुक्ति परिषद) नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जे-जेडीएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उनके साथी प्रभात लोहरा समेत दो खतरनाक नक्सली मारे गए, जबकि एक नक्सली घायल हो गया है।

पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, पप्पू लोहरा पर 10 लाख और प्रभात लोहरा पर 5 लाख रुपये का इनाम था।

इस घटना की पुष्टि पलामू के डीआईजी वाई एस रमेश ने की है। बताया गया है कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को नक्सलियों के इचाबार जंगल में जुटने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी नक्सलियों से टकराव हो गया और मुठभेड़ में दोनों प्रमुख नक्सली ढेर हो गए।

पुलिस अब पूरे जंगल में घेराबंदी कर शेष नक्सलियों की तलाश में अभियान जारी रखे हुए है।

MAMTA BANERJEE

नीति आयोग की अहम बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी, पिछली विवादित घटना बनी वजह

VISHNU DEO SAI, CM, CHHATTISGARH

विकसित भारत के सपने को साकार करने छत्तीसगढ़ ने लगाया कदम, मुख्यमंत्री साय दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में रखेंगे राज्य का विजन