हाईटेक सिटी बेंगलुरु पानी-पानी, सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी!

बेंगलुरु: बेंगलुरु की चमकती हुई हाईटेक सिटी का मंजर इन दिनों बिलकुल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। भारी बारिश ने शहर को जकड़ रखा है, जहां सड़कों पर पानी ही पानी है और कई इलाकों में घरों तक जलभराव ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटे में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते लोगों का शहर में निकलना-मुक्कना लगभग नामुमकिन हो गया है।

सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के कई हिस्सों से जलमग्न सड़कों और जाम में फंसे वाहनों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी माना कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। वे बताते हैं कि बीबीएमपी के अधिकारी और कर्मी पूरी मेहनत से जलभराव हटाने और पेड़-पौधों को साफ करने में जुटे हुए हैं।

‘बेंगलुरु कॉरपोरेट क्लब’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिल्क बोर्ड के आसपास करीब 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम दिखाया गया है — शहर का सबसे व्यस्त इलाकों में से एक।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून आने से पहले ही भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटनाएं देखने को मिली हैं। होरमावु के साई लेआउट में तो पानी लगभग चार से पांच फुट तक जमा हो गया है, जिससे वहां के लोगों को खासा नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जाम हुई नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं की गई, जिसकी वजह से जलजमाव हुआ।

टेनरी रोड की एनसी कॉलोनी में तो पानी घरों तक घुस गया, हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। वहीं जयनगर में भारी बारिश के चलते एक पेड़ उखड़ गया, जो खड़ी कार और जीप पर गिरा, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गईं। जलजमाव के कारण कुछ सड़कों को अस्थायी रूप से बंद भी करना पड़ा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जो अगले दो दिनों तक प्रभावी रहेगा। आईएमडी के बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारसु के मुताबिक, तटीय इलाकों में चक्रवाती हवाओं की वजह से भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति में बाधा, यातायात में रुकावट और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाएं संभव हैं।

आईएमडी ने कर्नाटक के 23 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिनमें बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण इलाका भी शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

SUPREME COURT, SC

“आपके बयान से पूरा देश शर्मसार!”: मंत्री विजय शाह को SC ने गिरफ्तारी से राहत दी, लेकिन दी कड़ी फटकार

Jagdeep Dhankhar

गोवा यात्रा पर उपराष्ट्रपति धनखड़, मुरगांव बंदरगाह से लेकर कृषि अनुसंधान तक रहेगा व्यस्त कार्यक्रम