जम्मू। जम्मू संभाग के सांबा जिले के घने वन क्षेत्र में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने नांगल, चिल्लाडांगा, गोरान समेत आसपास के जंगलों को पूरी तरह घेर लिया है और हर संभव जगह खोजबीन जारी है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को तीन संदिग्ध व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
सुरक्षा एजेंसियां इस खबर को लेकर सतर्क हैं और फिलहाल तीनों संदिग्ध आतंकियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। अभियान अभी भी जारी है और जवान हर मोर्चे पर सख्ती से काम कर रहे हैं ताकि इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा सके।
