बेंगलुरू: कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने गुरुवार को एक्शन मोड में आकर राज्य के 40 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ा कदम उठाया है। इस अभियान का मुख्य केंद्र बेंगलुरू रहा, जहां 12 ठिकानों पर छापा मारा गया। इसके अलावा तुमकुरु में 7, यादगीर में 5, मंगलुरु और विजयपुरा जिले में क्रमशः 4-4 जगहों पर भी कार्रवाई हुई।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बेहिसाब नकदी, आभूषण और महंगे वाहन समेत कई महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं, जिनका बारीकी से सत्यापन किया जा रहा है।
इस छापेमारी में शहरी और ग्रामीण नियोजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मुरली टीवी, बेंगलुरू के कानूनी माप विज्ञान निरीक्षक एचआर नटराज, तुमकुरु के निर्मिति केंद्र के परियोजना निदेशक राजशेखर सहित कई उच्च अधिकारियों के ठिकानों पर भी जांच हुई।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि इन अधिकारियों पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा करने का संदेह है और ये कार्रवाई ठोस खुफिया सूचना के आधार पर की गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह सख्त कदम राज्य सरकार की साफ-सफाई की दिशा में अहम साबित होगा।