BSE, NSE, MARKET

शेयर बाजार में झटका: तूफानी तेजी के बाद बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 522 अंक टूटा

नई दिल्ली। हफ्ते की शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को ब्रेक लगा दिया है। सोमवार को आई जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने करवट ली और निवेशकों को झटका दे दिया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 81,907 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 127 अंक टूटकर 24,798 पर कारोबार करता दिखा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में हैं। खासकर दिग्गज आईटी कंपनियों इंफोसिस और जोमैटो के शेयर करीब 2.5% टूटे हैं। हालांकि, सनफार्मा और बजाज फाइनेंस जैसे कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में हल्की तेजी दिख रही है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी गिरावट का दबाव हावी है। 50 में से 39 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी इंडेक्स 1.50% फिसला, वहीं ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी आधे फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है।

क्या है गिरावट की वजह?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोमवार की तेज़ी भू-राजनीतिक तनावों में नरमी और सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की वजह से आई थी। लेकिन अब निवेशक उस तेजी पर मुनाफा वसूली कर रहे हैं, जिससे बाजार में इंट्राडे वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव बढ़ गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 2975 अंक (3.74%) की छलांग लगाकर 82,430 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 917 अंक (3.82%) की उछाल के साथ 24,925 के स्तर पर बंद हुआ था। आज की गिरावट ने उस जोश पर फिलहाल ठंडा पानी डाल दिया है।

TATA, IPL

IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी: 17 मई से फिर से शुरू होगा टूर्नामेंट, 3 जून को होगा फाइनल

RASHIFAL, horoscope, RASHI

13 मई 2025- आज का राशिफल