काठमांडू। नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे चीन के चार संदिग्ध नागरिकों को एसएसबी ने नेपाल-भारत मैत्री ब्रिज से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है, जो बार-बार अपना बयान बदल रही है।
एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यह महिला चीन की नागरिक है, लेकिन वह खुद को कभी नेपाल का तो कभी चीन का नागरिक बता रही है। महिला हिंदी, नेपाली, अंग्रेजी और चीनी भाषाओं में निपुण है। जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला के पास से मिले दस्तावेज़ों में पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर का उल्लेख था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि महिला का पाकिस्तान से भी कोई कनेक्शन हो सकता है और वह वहां के किसी व्यक्ति के संपर्क में हो सकती है।
एसएसबी ने बताया कि इस महिला ने अपने तीन पुरुष साथियों की मदद से भारत में घुसने की साजिश रची थी। ये तीनों चीनी नागरिक पिछले एक सप्ताह से काठमांडू में रह रहे थे। अब चारों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है और केवल वैध पहचान पत्र दिखाने वाले व्यक्तियों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
