कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए पीएम को लिखा पत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की और एक पत्र भी भेजा, जिसमें उन्होंने यह अनुरोध किया। मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में हुआ था।  

खरगे ने पत्र में लिखा, “यह पत्र भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के संदर्भ में है। मैंने प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए अनुरोध किया कि डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर 2024 को उनके अंतिम विश्राम स्थल पर किया जाए, ताकि यह स्थल उनके सम्मान में एक पवित्र स्मारक बन सके।”  

उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुरोध पूर्व प्रधानमंत्रियों और प्रमुख नेताओं के अंतिम संस्कार स्थल पर उनके स्मारक रखने की परंपरा के मद्देनज़र किया गया है। खरगे ने डॉ. सिंह के योगदान और उनके वैश्विक प्रभाव का भी उल्लेख करते हुए कहा, “डॉ. सिंह ने वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने में अहम भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व का दुनिया भर में सम्मान किया गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने भी कहा था कि ‘जब भी भारतीय प्रधानमंत्री बोलते हैं, पूरी दुनिया उन्हें सुनती है’।”

मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

कोच के नीचे लटककर शख्स ने 290 किमी का सफर किया