मास्को। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने साफ तौर पर कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो उनका देश भी परमाणु हमला करने से पीछे नहीं हटेगा।
रसिया टीवी से बातचीत करते हुए जमाली ने दावा किया कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर हमला कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तान मूकदर्शक नहीं बनेगा और पूरी ताकत से मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा, “अगर हालात बिगड़े तो परमाणु हमले का विकल्प भी खुला रहेगा।”
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की धमकी दी है। इससे पहले, पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी भी भारत को परमाणु हमले की चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने कहा था कि शाहीन, गौरी और गजनवी जैसी मिसाइलें सिर्फ शो-पीस नहीं हैं बल्कि ये भारत को जवाब देने के लिए हैं।
यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और हवा दे सकता है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का कारण बन सकता है।
