OWAISI

आतंकवाद पर केंद्र को सख्त एक्शन लेने की चुनौती: ओवैसी बोले – अब बर्दाश्त नहीं!

पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब निर्णायक कार्रवाई का वक्त आ गया है। बिहार के दरभंगा में दो दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंचे ओवैसी ने साफ कहा कि पहलगाम हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एक सुर में सरकार से कहा कि आतंक के खात्मे के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिले। ओवैसी बोले, “देश की सुरक्षा के लिए जो भी कड़ा फैसला होगा, हर दल सरकार के साथ खड़ा है।”

ओवैसी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकवादी हमारे देश में घुसकर निर्दोषों की जान ले रहे हैं। 26/11 मुंबई हमला हो, पठानकोट एयरबेस पर हमला हो, पुलवामा की कायराना वारदात हो या फिर हाल ही में वैष्णो देवी के पास 7 पुलिसकर्मियों की हत्या—ये सब आतंकवाद का खूनी चेहरा उजागर करते हैं।”

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार के पास कार्रवाई का पूरा अधिकार है, लेकिन अब और ज्यादा सख्त कदम उठाने की जरूरत है। पाकिस्तान की हरकतें अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

Jairam Ramesh, CONGRESS

जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का मोदी सरकार से तीखा सवाल – कब होगी जनगणना? क्यों बदला रुख?

BL VERMA

बिहार में फिर नीतीश की वापसी तय? NDA सरकार बनाएगी नया इतिहास: बीएल वर्मा का बड़ा दावा