गोवा में लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़: 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल; पीएम मोदी ने CM सावंत से की बात

शिरगांव: गोवा के शिरगांव में शुक्रवार सुबह लैराई देवी मंदिर में आयोजित प्रसिद्ध लैराई जात्रा के दौरान भयानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी, जो अचानक अनियंत्रित हो गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री सावंत ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “शिरगांव में लैराई जात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं खुद हालात की निगरानी कर रहा हूं ताकि सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और इस कठिन घड़ी में हरसंभव सहायता देने की पेशकश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग जमीन पर गिर गए और उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद इलाके में शोक और भय का माहौल है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ARMY

सीमा पर फिर दगने लगीं गोलियां: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, उरी, अखनूर में तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

कर्नाटक: हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी हत्याकांड में आठ संदिग्ध हिरासत में, मंगलुरु में तनाव