नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की घटना की तीव्र निंदा की है। आयोग ने इस दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला न केवल बेकसूर नागरिकों पर किया गया, बल्कि मानवाधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है।
आयोग ने एक बयान में कहा कि पहलगाम में हुई यह कायरतापूर्ण घटना हर संवेदनशील व्यक्ति की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली है। इस घटना में घाटी में छुट्टियां मना रहे निहत्थे और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया।
आयोग ने आतंकवाद को मानवाधिकारों का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि यह समय है जब आतंकवाद को बढ़ावा देने और उसे समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय के कटघरे में लाएगी और पीड़ितों के परिवारों को सभी जरूरी सहायता मुहैया कराएगी।
