भावनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में गुजरात के तीन लोग भी शिकार हुए हैं, जिनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। हमले में मारे गए दो लोग भावनगर के कालियाबीड क्षेत्र के यतीशभाई परमार (45) और उनके बेटे स्मित (17) हैं, जिनकी पहचान मंगलवार से लापता रहने के बाद आज सुबह प्रशासन द्वारा की गई।
पिता-पुत्र मंगलवार को हमले के बाद लापता हो गए थे, और अब उनके शव बरामद किए गए हैं। वहीं, सूरत के एक अन्य युवक शैलेष कलठिया की मौत की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी।
पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले शैलेष कलठिया की मौत की पुष्टि हुई थी। वह सूरत के नाना वराछा इलाके के निवासी थे और बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते थे।
भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित का परिवार जम्मू-कश्मीर में यात्रा पर था, जिसमें 20 लोगों का एक ग्रुप शामिल था। यतीश परमार, जो एक हेयर सैलून चलाते थे, और उनका बेटा स्मित, जो कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे थे, हमले के दौरान अपनी जान गंवा बैठे।
गुजरात से गए इस ग्रुप में एक अन्य व्यक्ति, विनुभाई डाभी भी थे, जिन्हें गोली लगने के बाद इलाज दिया जा रहा है। बाकी ग्रुप के 17 सदस्य सुरक्षित हैं।