गुवाहाटी में मणिपुर के पीएलए उग्रवादी की गिरफ्तारी, खुफिया जानकारी से मिली सफलता

गुवाहाटी: गुवाहाटी पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), के एक सक्रिय सदस्य को धर दबोचा। आरोप है कि वह मणिपुर में कई उग्रवादी हमलों में शामिल रहा है।

गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले के 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है। वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था, जबकि पहले वह बेहारबाड़ी के एक होटल में ठहरा था। यह कार्रवाई बशिष्ठ पुलिस थाने और गजराज इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने की, जो खुफिया जानकारी पर आधारित थी।

गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने बताया कि सिंह मणिपुर में हिंसक और हथियारबंद गतिविधियों में गहरे तौर पर शामिल था। फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच में और भी उग्रवादियों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जा सकती है।

मेरठ के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. उमंग मित्तल को मिली रोबोटिक सर्जरी में फेलोशिप

राजनाथ सिंह ने डॉ. बिंदेश्वर पाठक की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें ‘स्वच्छता का सच्चा योद्धा’ बताया