लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले रविवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस प्रवास के दौरान वह संघ के अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देंगे।
आज शाम 5 बजे, आशियाना स्थित स्मृति उपवन में आयोजित शाखा टोली एकत्रीकरण में होसबाले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन संघ के पूर्ण गणवेश में होगा और पूरी तरह से मीडिया से मुक्त रखा गया है। कार्यक्रम में लखनऊ की सभी नियमित शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस विशेष अवसर पर स्वयंसेवक सरकार्यवाह के समक्ष सामूहिक व्यायाम, योग, आसन और दण्डयोग का प्रदर्शन करेंगे, जिससे संघ की अनुशासित और सशक्त परंपरा को दर्शाया जाएगा।
लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह अमितेश ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि यह पूरी तरह से संगठनात्मक कार्यक्रम है, जिसमें केवल शाखा टोली के स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है — आम जनता या मीडिया की उपस्थिति नहीं होगी।
चिकित्सकों और समाजसेवियों का होगा सम्मान: 21 अप्रैल को खास समारोह में लेंगे हिस्सा
दूसरे दिन यानी 21 अप्रैल, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में आयोजित होने वाले एक विशिष्ट सम्मान समारोह में भाग लेंगे। यह आयोजन गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत किया जा रहा है, जहां इस यात्रा में योगदान देने वाले चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं करेंगे। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि यह सेवा यात्रा नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइज़ेशन और श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष भारत-नेपाल सीमा के दूरस्थ गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करती है।