वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अब तक का सबसे चौंकाने वाला बयान दिया है। जहाँ अब तक वो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को युद्ध का दोषी ठहराते रहे हैं, वहीं अब ट्रम्प ने अपने सुर नरम करते हुए कहा है कि “जेलेंस्की युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं हैं”।
इतना ही नहीं, ट्रम्प ने यह भी संकेत दिए कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिजों (Minerals) को लेकर एक अहम डील जल्द होने वाली है।
इटली की प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दिया बयान
यह अहम बयान उस समय आया जब इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अमेरिकी दौरे पर थीं। व्हाइट हाउस में मेलोनी के साथ बातचीत के बाद ट्रम्प ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
“मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि उस क्षेत्र में युद्ध हो रहा है, लेकिन मैं जेलेंस्की को इसका दोषी नहीं मानता।”
साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच जल्द ही मिनरल डील पर दस्तखत किए जाएंगे। इस बयान को और भी अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह यूरोपीय यूनियन की एक महत्वपूर्ण नेता की मौजूदगी में दिया गया।
ट्रम्प का यू-टर्न, लेकिन इतिहास है गवाह
डोनाल्ड ट्रम्प इससे पहले जेलेंस्की को खुलकर युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। कुछ समय पहले व्हाइट हाउस में दिए एक बयान में तो मामला जुबानी जंग तक पहुँच गया था, जिसमें जेलेंस्की ने ट्रम्प को यूक्रेन आकर रूसी हमलों की तबाही देखने का खुला निमंत्रण दे दिया था।
अब ट्रम्प के रुख में ये बदलाव कई सवाल भी खड़े कर रहा है — क्या यह राजनीतिक रणनीति है? या फिर आने वाले चुनावों की तैयारी का हिस्सा?