गाज़ा शहर: गाज़ा में जारी लगातार बमबारी और सैन्य दबाव के बीच फिलीस्तीनी संगठन हमास ने आखिरकार युद्धविराम की पेशकश कर दी है। संगठन का कहना है कि यदि इजरायली सेना गाज़ा से पूरी तरह हट जाती है और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाता है, तो बदले में वे भी इजरायली बंधकों को छोड़ देंगे और युद्ध समाप्त करने को तैयार हैं।
हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हैया ने गुरुवार रात एक टेलीविज़न इंटरव्यू में इस प्रस्ताव की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम गाज़ा में पिछले डेढ़ साल से जारी संघर्ष को विराम देने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ हो सकता है।
हालांकि, हमास ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह इजरायल की उस शर्त को नहीं मानेंगे जिसमें उनसे हथियार डालने की बात कही गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि हथियार छोड़ना उनके एजेंडे में नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल ने एक 45 दिन के अस्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था, जिसमें हमास से पूर्ण रूप से हथियार त्यागने की शर्त रखी गई थी – जिसे हमास ने सिरे से खारिज कर दिया।
अब दुनिया की निगाहें इजरायल की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं – क्या यह प्रस्ताव एक लंबे और भीषण युद्ध को विराम देने में कामयाब होगा?