बेलमोपान: एक अमेरिकी नागरिक ने बेलीज़ में उस वक्त सनसनी मचा दी, जब उसने घरेलू उड़ान के दौरान विमान को चाकू की नोंक पर हाईजैक कर लिया। लेकिन उसके मंसूबे ज़्यादा देर तक टिक नहीं सके — बहादुरी दिखाते हुए एक घायल यात्री ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हमलावर को मौत के घाट उतार दिया।
घटना में मारा गया आरोपी 65 वर्षीय अमेरिकी नागरिक अकिन्येला सावा टेलर था। यह सनसनीखेज वारदात तब हुई जब विमान कोरोजल शहर से सैन पेड्रो की ओर उड़ान भर चुका था। विमान में 14 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे।
हवा में दहशत का खेल
जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, टेलर ने चाकू निकाल कर यात्रियों और पायलट को धमकाना शुरू कर दिया। उसका इरादा विमान को बेलीज़ से बाहर ले जाने का था। इस दौरान उसने पायलट और दो यात्रियों पर हमला भी किया। हालात बेकाबू होने लगे लेकिन तभी एक यात्री ने, जो खुद घायल हो चुका था, साहस दिखाते हुए अपनी पिस्टल निकाली और हमलावर को ढेर कर दिया।
दो घंटे हवा में मंडराता रहा विमान
घटना के चलते विमान लगभग दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा, जब तक कि उसे सुरक्षित लैंड नहीं कराया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सुरक्षा में चूक पर उठे सवाल
बेलीज़ के पुलिस कमिश्नर चेस्टर विलियम्स ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम की है। उन्होंने माना कि देश के छोटे हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। बड़ा सवाल ये है कि एक व्यक्ति चाकू जैसे हथियार के साथ विमान में कैसे चढ़ गया?
यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी है और हवाई यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से देखने की ज़रूरत भी बयां करती है।
