पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के लसाना वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को खात्मे के लिए भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को चौथे दिन भी अपना संयुक्त अभियान जारी रखा।
सूत्रों के अनुसार, लसाना गांव, जो जम्मू को पुंछ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है, में आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर फायरिंग की थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। सोमवार रात हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर चुके हैं और अब घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बीएस टूटी ने बताया कि पुंछ जिला पिछले डेढ़ से दो साल से आतंकवाद की एक नई लहर से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, “हमने आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए एक ठोस योजना बनाई है। आज सेना के साथ बैठक हुई, और हम कुछ प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित करने में सफल रहे हैं जहां आतंकवादियों की मौजूदगी है। आगे की कार्रवाई के तहत जल्द ही नतीजे सामने आएंगे।”