AMIT SHAH

नीमच में आज अमित शाह की मौजूदगी, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर होगा भव्य समारोह

नीमच। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सीआरपीएफ (CRPF) के 86वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन जिले के ग्रुप सेंटर परिसर में बेहद गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

अमित शाह बुधवार देर रात ही नीमच पहुंचे, जहां सीआरपीएफ ऑफिसर्स मेस में मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, और केंद्रीय बल के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ की स्थापना का दिन हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है — यह वही ऐतिहासिक दिन है जब 1950 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस बल को आधिकारिक ध्वज सौंपा था। इस बार समारोह को विशेष और यादगार बनाने के लिए परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।

आज के समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियां परेड करेंगी, जिसमें कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी स्पेशल यूनिट्स अपनी खास झलक पेश करेंगी। अमित शाह इस अवसर पर वीरता पदक से सम्मानित जवानों को गैलेंट्री मेडल भी प्रदान करेंगे।

गृह मंत्री समारोह से पहले ‘शहीद स्थल’ पर जाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, साथ ही शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों से संवाद भी करेंगे।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ की शुरुआत 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ के रूप में हुई थी। स्वतंत्रता के बाद इसे देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने मौजूदा स्वरूप में ढाला। आज यह बल आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियानों, आपदा प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय शांति मिशनों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है।

अब ट्रेन में भी मिलेगा एटीएम! भारत में पहली बार रेलवे ने पेश किया ‘एटीएम ऑन व्हील्स’

MAYAWATI, BSP

“दलित वोट बैंक की खातिर कुछ भी कर सकती है सपा: मायावती का तीखा वार”