नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का उद्घाटन अब फिलहाल टाल दिया गया है। यह निर्णय खराब मौसम की आशंका के चलते लिया गया।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रतिकूल मौसम पूर्वानुमान के कारण उद्घाटन कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल और अंजी रेल पुल का उद्घाटन करने वाले थे। इसके अलावा वे कटरा से श्रीनगर तक विशेष ‘वंदे भारत एक्सप्रेस – कश्मीर संस्करण’ को हरी झंडी दिखाने और कटरा में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 16 से 20 अप्रैल के बीच क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है, खासकर 18 और 19 अप्रैल को। इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ मैदानी इलाकों में भी तेज हवा, गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है।