दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, ईंधन भरने के बाद फिर उड़ान भरी

लखनऊ। दुबई से काठमांडू जा रही एक विमान (फ्लाइट संख्या एफजेड 1133) को ईंधन की कमी के कारण लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर बुधवार को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 157 यात्री सवार थे।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, लखनऊ के पास पहुंचते ही पायलट ने ईंधन कम होने की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। ईंधन भरने के बाद फ्लाइट ने काठमांडू के लिए पुनः उड़ान भरी।

दूसरी घटना: अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
मंगलवार रात दिल्ली से लखनऊ आने वाली एक फ्लाइट निर्धारित समय से 1 घंटे 20 मिनट की देरी से रात 10:40 बजे पहुंची। इस दौरान कुछ यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छूट गया, जिससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाने पर स्थिति नियंत्रित हुई।

शिवराज चौहान ने ब्राजील के कृषि व्यापार प्रतिनिधियों से की महत्वपूर्ण चर्चा

जस्टिस अरुण पल्ली ने संभाला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद