नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के नागरिकों को बधाई दी और देवभूमि को विकास की दिशा में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हिमाचल दिवस के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं। यह राज्य अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ के लोग अपनी मेहनत, प्रतिभा और साहस के लिए जाने जाते हैं। इस खास दिन पर मैं कामना करता हूँ कि यह अवसर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य लाए, और साथ ही हमारी देवभूमि को प्रगति की ओर अग्रसर करे।”
यह ध्यान देने योग्य है कि 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हुआ था, और तभी से हर साल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है।