उत्तर प्रदेश के बहराइच में बस-ऑटो दुर्घटना, एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत हो गए। कई अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के पास काटिलिया में हुआ। सभी मृतक और घायल हीरापुर गांव के निवासी थे, जो एक ऑटो बुक करके पयागपुर क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के वलीमे में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मार्ग पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में थप्पड़ मारने और बदसलूकी का मामला

ईडी ने गुरुग्राम भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से की पूछताछ