कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित प्रतिष्ठित फ्रीडम स्क्वायर में शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्वागत किया गया। यह पहली बार है जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को इस स्थान पर इतनी भव्यता और सम्मान के साथ स्वागत दिया गया हो। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
स्थानीय प्रमुख सिंहली अखबार ‘दिवैना’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा (4 से 6 अप्रैल) पर कोलंबो पहुंचे हैं। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
स्वागत समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, अवसंरचना और धार्मिक पर्यटन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। वह अनुराधापुरा में भगवान जया श्रीमहाबो के दर्शन करेंगे और श्रीलंका के 5000 धार्मिक स्थलों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाने वाली परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, भारत की सहायता से तैयार महावा–अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महावा–ओमंता उन्नत रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी श्रीलंका में मौजूद है। यह यात्रा 6 अप्रैल को दोपहर में समाप्त होगी।