जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने बस्तर पंडुम महोत्सव 2025 में हिस्सा लिया। इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुडम में छत्तीसगढ़ से संबंधित 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
यह जानकारी भद्राद्रि कोठागुडेम जिला मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों ने भद्राद्री कोठागुडेम और मुलुगु जिलों की पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं।
आईजी रेड्डी ने बताया कि यह आत्मसमर्पण तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन चेयुथा” कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को 25-25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की है।