वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने काशी प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन हेतु पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में बैठकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पावन ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों ने विधिविधान के अनुसार उन्हें पूजा-अर्चना करवाई। इसके पश्चात उन्होंने विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
बाद में संघ प्रमुख बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक आरती की। इस दौरान मंदिर परिसर और कालभैरव मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दर्शन पूजन के समय संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, काशी प्रांत प्रचारक रमेश, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके बाद डॉ. भागवत तुलसीपुर महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन लौटे, जहां वे प्रबुद्धजनों के साथ अलग-अलग बैठकें कर संवाद करेंगे। आगामी 6 अप्रैल को वे मलदहिया लाजपत नगर स्थित शाखा में भाग लेंगे और शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे। शाम को प्रांत टोली के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। 7 अप्रैल को लखनऊ प्रस्थान से पूर्व वे काशी प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मार्गदर्शन देंगे और संभवतः प्रांत टोली के साथ एक और बैठक करेंगे।