भोपाल/श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में हाल ही में खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पार्क की सीमा लांघकर बाहर आ गए। सोमवार सुबह श्योपुर की विजयपुर तहसील के भैरोपुरा गांव में मादा चीता ने एक बछड़े पर हमला कर दिया। इसे देखकर ग्रामीणों ने चीतों पर पत्थर फेंककर उन्हें भगाने की कोशिश की। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया कि वे चीतों पर हमला न करें।
शनिवार शाम को पहली बार पार्क की सीमा पार करने के बाद ये चीते रविवार को दोपहर में जंगल की ओर लौट गए थे, लेकिन रात में वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के पास फिर दिखाई दिए। सोमवार सुबह वे कूनो सायफन के पास पहुंचे और कुछ देर निर्माणाधीन रेलवे पुल के नीचे रुके। इस दौरान उन्हें देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई।
जब चीते रास्ता पार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बछड़े पर झपट्टा मारा। ग्रामीणों ने लाठी और पत्थरों से उन्हें भगाने की कोशिश की, जिससे मादा चीता ने बछड़े को छोड़ दिया और शावकों के साथ वहां से भाग निकली। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि मुआवजा मिल सकता है, लेकिन चीतों को नुकसान न पहुंचाया जाए।
गौरतलब है कि मादा चीता ज्वाला और उसके शावकों की निगरानी के लिए 15 लोगों की एक टीम तैनात है। घटना के समय एक दल पीछे रह गया था, जबकि दूसरा पास ही मौजूद था। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर आगे से ऐसा न करने की अपील की।