न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स 2025 सीजन के लिए यॉर्कशायर से जुड़े

लंदन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ 2025 सीजन के लिए करार किया है। वह टीम के दूसरे काउंटी चैंपियनशिप मैच से पहले इंग्लैंड पहुंचेंगे, जो हेडिंग्ले में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ खेला जाएगा।

शानदार तेज गेंदबाज सियर्स का यॉर्कशायर से जुड़ाव

27 वर्षीय सियर्स अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में 4/90 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

सियर्स के साथ न्यूजीलैंड के एक और तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के भी यॉर्कशायर टीम में शामिल होंगे और टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। क्लब ने सियर्स की तुलना न्यूजीलैंड के पूर्व यॉर्कशायर खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन से भी की है।

बेन सियर्स का उत्साह

अपने चयन को लेकर सियर्स ने कहा,
“मैं हेडिंग्ले पहुंचने और टीम के साथ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। क्लब ने कुछ शानदार साइनिंग्स की हैं, और मैं इसमें अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

उन्होंने आगे कहा,
“सीजन की अच्छी शुरुआत बहुत मायने रखती है। हमारे शुरुआती चरण में कुछ बड़े मुकाबले हैं, और मैं टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

कोच और मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा,
“बेन एक शानदार प्रतिभा हैं, जो अपनी गेंदबाजी में अतिरिक्त उछाल ला सकते हैं। सीजन की शुरुआत में जब पिचें हरी या धीमी हो सकती हैं, तब वह विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। मैं उनके आने और उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”

वहीं, क्लब के जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा,
“बेन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को क्लब में शामिल करना दर्शाता है कि यॉर्कशायर अभी भी दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है। वह एक रोमांचक प्रतिभा हैं और इस सीजन में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। हम उन्हें अप्रैल में हेडिंग्ले में देखने के लिए उत्सुक हैं।”

बार्सिलोना ने बेनफिका को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

आयरलैंड क्रिकेट के व्यस्त समर शेड्यूल की घोषणा, अफगानिस्तान सीरीज रद्द