प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से कि मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट लुईस स्थित स्टेट हाउस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति गोखूल को हाल ही में प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ का पवित्र जल पीतल-तांबे के बर्तन में भेंट किया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के साझा इतिहास और जनता के बीच गहरे संबंधों को भी याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दूसरी बार शामिल होने को सम्मानजनक बताया। उन्होंने राष्ट्रपति गोखूल और प्रथम महिला वृंदा गोखूल को विशेष सम्मान स्वरूप ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड भी सौंपे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार के सहयोग से स्टेट हाउस में स्थापित आयुर्वेद उद्यान का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस, पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

बैठक के बाद राष्ट्रपति गोखूल ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती में इन नेताओं के योगदान को याद किया। श्रद्धांजलि समारोह के बाद, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम ने ऐतिहासिक उद्यान में “मां के नाम” पहल के तहत एक पौधा भी रोपा।

छत्तीसगढ़: कांग्रेस पदाधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, देर रात लौटी टीम

HOLI

होली पर रखें त्वचा और बालों का ध्यान, सुरक्षित रंगों से खेलें