भोपाल में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में मामला निकला फर्जी

भोपाल। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब मध्य प्रदेश में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने लगी हैं। भोपाल के दो स्कूलों को 10 मार्च को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए, जबकि नेशनल साइबर फोरेंसिक लैब (एनएसएफएल) के बाहर विस्फोटक सामग्री होने की सूचना भी मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन सभी सूचनाएं झूठी निकलीं।

टीटी नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने इस मामले में अफवाह फैलाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पोदार वर्ल्ड स्कूल और सेंट मेरी स्कूल को दोपहर 2:45 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इसी तरह, खजूरी क्षेत्र स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब को भी विस्फोटक सामग्री की झूठी सूचना मिली। पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने इलाके की जांच की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।

गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले और टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दोनों स्कूलों में जांच के बाद कोई खतरा नहीं पाया गया। साइबर सेल की मदद से पुलिस अब धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।

लोकसभा में पेश हुआ आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक

मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली का अनूठा आयोजन