ईडी की कार्रवाई में बाधा डालने पर कांग्रेस नेता सन्नी समेत 15 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद अधिकारियों की गाड़ी रोकने और पथराव करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

भिलाई पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि ईडी और एक निजी वाहन के चालक की शिकायत पर भिलाई-3 थाना में भिलाई निवासी कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ दंगा फैलाने [191(2)], गैरकानूनी रूप से एकत्र होने (190), सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने (221), सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग (132), गलत तरीके से रोकने [126(2)] और सार्वजनिक संपत्ति विनाश कानून की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है।

त्रिभाषा नीति को लेकर संसद के बाहर डीएमके सांसदों का प्रदर्शन

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से अनसुलझे मुद्दों पर मांगे सुझाव