भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल में शनिवार देर रात डॉक्टरों पर जानलेवा हमला हुआ। मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से मारपीट की, जिसमें तीन डॉक्टर घायल हो गए। इनमें से एक जूनियर डॉक्टर को सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टरों पर हमला होते हुए देखा जा सकता है। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।

कैसे हुआ विवाद?

घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आईसीयू-3 में भर्ती गंभीर मरीज डॉली बाई का इलाज चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन भड़क उठे और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कुछ देर बाद हथियारों से लैस लोग भी वहां पहुंचे और डॉक्टरों से मारपीट की। घटना के समय आईसीयू में 10 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे।

पुलिस जांच में जुटी

गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल ने बताया कि गंभीर मरीज की मौत के बाद परिजन जबरन आईसीयू में घुस आए और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन डॉक्टर घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। घटना की सूचना तुरंत कोहफिजा पुलिस को दी गई।

इस मामले से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हमलावर डॉक्टरों पर हमला करते दिख रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

भाजपा स्वागत बैनर में कांग्रेस पार्षद की फोटो, विरोध के बाद हटाए गए पोस्टर

बरगी नहर में डूबीं चार बच्चियां, एक को बचाया गया, दो के मिले शव, चौथी की तलाश जारी