हैदराबाद: हैदराबाद के दिल चारमीनार इलाके में रविवार सुबह एक भीषण आग ने कहर बरपा दिया। मिरचौक क्षेत्र स्थित गुलजार हाउस की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मृतकों में महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यह हादसा कई परिवारों को उजाड़ चुका था। कई लोग अभी भी लापता हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, जो संभवतः एक एसी यूनिट में हुआ था।
मौत की पुष्टि और अस्पतालों में हाहाकार
पुलिस ने जानकारी दी कि 8 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बाकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को यशोदा, डीआरडीओ और उस्मानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इनकी हुई पुष्टि – पूरा शहर शोक में डूबा
मृतकों में अभिषेक मोदी, आरूषी जैन, शीतल जैन, सुमित्रा जैन, प्रथम मोदी, राजेंद्र कुमार, हर्षाली गुप्ता, मुन्नीबाई, प्रियाणी और इराज के नाम सामने आए हैं। ये सभी ज्वेलरी व्यापार से जुड़े दो परिवारों से बताए जा रहे हैं। बाकी शवों की पहचान की जा रही है।
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और राज्य मंत्री प्रभाकर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
