लंदन। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हेले मैथ्यूज की चोट ने टीम को बड़ा झटका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में उनका खेलना फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। पहले वनडे में डर्बी में फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में लगी चोट की वजह से वह दूसरे मैच से बाहर रहीं और अब उनकी चोट गंभीर हो गई है। गुरुवार को वे लंदन में विशेषज्ञ से सलाह लेने वाली हैं।
टीम के कोच शेन डिट्ज़ ने दूसरे वनडे में 143 रन की हार के बाद कहा, “हेले गुरुवार सुबह लंदन रवाना हो रही हैं। उम्मीद है कि अच्छी खबर मिलेगी।”
इंग्लैंड महिला टीम ने पहले वनडे में 108 रन से जीत दर्ज की थी और अब तीसरे वनडे में जीत के साथ वे दौरे की टी20 और वनडे दोनों सीरीज क्लीन स्वीप कर सकती हैं। इंग्लैंड ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।
हेले मैथ्यूज ने टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता था। उन्होंने कुल 177 रन बनाए, जिसमें 137.20 की स्ट्राइक रेट और 88.50 की औसत शामिल है। कैंटरबरी में उन्होंने नाबाद शतक लगाया और चेल्म्सफोर्ड में 71 रन के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए।
वहीं, पहले वनडे में हेले के साथ 91 रन की साझेदारी करने वाली ओपनर कियाना जोसेफ भी बीमार होने के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल सकीं। कोच डिट्ज़ ने उनके तीसरे मैच में खेलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “वह बस में बहुत बीमार लग रही थीं इसलिए आराम के लिए वापस भेज दिया। उम्मीद है दो दिन में ठीक हो जाएंगी।”
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की युवा बल्लेबाज रीयलीना ग्रिमंड ने डेब्यू मैच में ही 53 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ओपनर्स की गैरमौजूदगी में उन्होंने ज़ायदा जेम्स के साथ ओपनिंग की। कोच डिट्ज़ ने उनकी खूब तारीफ करते हुए कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल है।
इसके अलावा जनीलिया ग्लासगो ने अपनी मात्र पांचवीं वनडे पारी में 24 गेंदों में 44 रन की धमाकेदार पारी खेल टीम को हौसला दिया।
इसी बीच इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाकर इंग्लैंड की बैटिंग को पावरफुल बनाया। डर्बी में 222 रन की साझेदारी के बाद लीसेस्टर में दोनों ने 202 रन जोड़े। जोन्स ने 98 गेंदों में 129 रन बनाए, जबकि ब्यूमोंट ने ठंड के बीच 109 गेंदों में 106 रन की पारी खेली।
ब्यूमोंट ने जोन्स की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे उस पर गर्व है कि उसने अपने पहले शतक के बाद यह पारी और भी बेहतर खेली। हमारी बल्लेबाजी शैलियां अलग हैं, जिससे गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं।”
इंग्लैंड ने 366 रन बनाए, जो उनका अब तक का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। एम्मा लैम्ब ने 55 रन और सोफिया डंकली ने 19 गेंदों में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार को टॉनटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्लीन स्वीप की कोशिश में रहेगा, जबकि वेस्टइंडीज सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।
